IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब सभी सभी टीमों की नज़र टी20 वर्ल्ड कप पर है, जो अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है. इस कारण इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. वर्ल्ड कप खत्म होने के कुछ ही दिन बाद भारतीय टीम एक टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. 


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच आज


इस सीरीज का पहला मैच आज विशाखापट्नम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हार्दिक पांड्या चोटिल है, जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है, और सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. सूर्या के नेतृत्व में एक युवा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों का सामना करने के लिए तैयार है. इस क्रम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रुतराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल निभाएंगे.


वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान सूर्या, और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के कंधों पर होगी. वहीं, विकेटकीपिंग के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में ईशान किशन और जितेश शर्मा के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं, लेकिन ईशान किशन को ही पहले मैच में मौका दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. 


रिंकू सिंह से होंगी खास उम्मीदें


इसके अलावा आईपीएल में सनसनी मचाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को फिनिंशग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जबकि उनके साथ अक्षर पटेल भी इस भूमिका में साथ निभाएंगे. स्पिन गेंदबाज के तौर पर अक्षर पटेल के साथ रवि बिश्नोई टीम में मौजूद रह सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी के लिए आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार टीम में शामिल रह सकते हैं. अब देखना होगा कि भारत की यह युवा टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना कैसे करती है.


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.