India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका 23 नवंबर से आगाज होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है.सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. अगर कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो अधिकतर नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. टीम में युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली है. ये दोनों एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिए गए हैं.
चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था. वे भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे. वहीं आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में खेला था. इसके बाद से चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया. अहम बात यह है कि चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी जगह नहीं मिली है. चहल ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने सिर्फ स्माइली बनाई है.
भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था. भुवी भी लंबे वक्त से टीम से बाहर हैं और एक बार फिर से नजर अंदाज कर दिए गए हैं. उन्होंने हाल ही में घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. भुवनेश्वर ने यूपी के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 2 विकेट लिए थे. गुजरात के खिलाफ 3 विकेट लिए थे.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और मुकेश कुमार जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया है.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final: पूर्व कप्तान का वर्तमान कैप्टन को पैगाम, कपिल देव ने इस तरह रोहित शर्मा का बढ़ाया हौसला