कैसे अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई जीत? सचिन तेंदुलकर ने कर दिया बयां
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई. दोनों ही खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया.
![कैसे अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई जीत? सचिन तेंदुलकर ने कर दिया बयां IND vs AUS T20 World Cup 2024 How Axar Patel and Jasprit Bumrah won match for India against Australia Sachin Tendulkar told कैसे अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई जीत? सचिन तेंदुलकर ने कर दिया बयां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/26f04ad878db2cb82a66c33b763ee3bd1719307274349582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar IND vs AUS: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों ने जीत के लिए अपना 100 फीसद दिया, लेकिन आखिर में भारत ने जीत अपने खाते में डाली. अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया कि कैसे अक्षर पटेल (Axar Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत को जीत दिलाई.
भारत की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अक्षर पटेल का कैच और जसप्रीत बुमराह का ट्रेविस हेड को आउट करना इस मैच में भारत की जीत के लिए अहम पल रहे.
दिग्गज तेंदुलकर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, "शानदार इंडिया! दो अहम पलों ने आज भारत की जीत परिभाषित की: अक्षर पटेल का बाउंड्री पर शानदार कैच और जसप्रीत बुमराह का ट्रेविस हेड का विकेट लेना. सेमीफाइनल के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता."
Well done, India! Two crucial moments defined our victory today: @akshar2026's brilliant catch at the boundary and @Jaspritbumrah93's wicket of Travis Head. Can't wait for the semi-finals! #AUSvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/wHKSxY682A
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 24, 2024
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट कप्तान मिचेल मार्श के रूप में गंवाया. मार्श को कुलदीप यादव ने आउट किया. मार्श का कैच अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन के करीब बेहद ही शानदार ढंग से पकड़ा था. फिर ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट अच्छी पारी खेल रहे ट्रेविस हेड के रूप में गंवाया था. हेड जब तक क्रीज़ पर मौजूद थे, तब तक ऑस्ट्रलिया की जीत तय दिख रही थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने हेड को चलता किया और मैच भारत के पक्ष में झुका दिया. बुमराह ने पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेड को आउट कर दिया था. ओपनिंग पर उतरे हेड ने 43 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे.
ऐसी रहा मैच का हाल
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 205/5 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 181/7 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें...
Gulbadin Naib की 'एक्टिंग' पर भड़के माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर भी आगबबूला; उड़ाया मज़ाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)