IND vs AUS T20I Facts: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों की नजर से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया जहां इस सीरीज में अपनी प्लेइंग-11 का परफेक्ट कॉम्बिनेशन खोजना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी यहां अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को परखेगी. यह सीरीज शुरू होने से पहले हम इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए T20I मुकाबलों के कुछ खास आंकड़े आपके लिए लेकर आए हैं. देखें कुछ बड़े फैक्ट्स...



  1. दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया के हिस्से 13 और ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 9 जीत आई हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. 

  2. दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 202/4 रहा है. यह स्कोर भारत ने अक्टूबर 2013 में राजकोट टी20 में बनाया था.

  3. दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम दर्ज है. फरवरी 2008 में मेलबर्न में हुए मैच में भारतीय टीम महज 74 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

  4. मार्च 2014 में भारत  ने मीरपूर टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से शिकस्त दी थी. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में यह सबसे बड़ी जीत रही है.

  5. ब्रिस्बेन में नवंबर 2018 में हुए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हराया था. यह दोनों टीमों के बीच सबसे करीबी मुकाबला रहा था.

  6. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने 19 मैचों में 59.83 की औसत से 718 रन बनाए हैं.

  7. जनवरी 2016 में सिडनी टी20 में शेन वॉटसन ने 124 रन की पारी खेली थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 क्रिकेट में यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

  8. रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबला खेलते हुए 76 रन बनाए थे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत है.

  9. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 में सबसे ज्यादा बार 50+ बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वह अब तक 7 बार 50+ स्कोर कर चुके हैं.

  10. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज है. मैक्सवेल अब तक 28 छक्के जड़ चुके हैं.

  11. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. वह दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

  12. दोनों टीमों के बीच एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है. अश्विन ने मार्च 2014 को हुए मीरपूर टी20 में 3.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे.

  13. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 मैचों में एम एस धोनी ने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार (15) किए हैं.  

  14. दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली (19) के नाम दर्ज है.

  15. दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी एम एस धोनी (13) ने की है.


यह भी पढ़ें... 


IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने खुद कही यह बात


Pakistan T20 WC Squad: 'उसे टीम में चुना गया क्योंकि रमीज़ राजा उसे पसंद करते हैं', पूर्व पाक क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान