IND vs AUS: ‘वर्ल्ड कप फाइनल की हार...’ टी20 सीरीज़ से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन मुद्दों पर बोल सूर्यकुमार यादव
Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार और रोहित शर्मा को लेकर बात की.
Suryakumar Yadav PC: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ है, जिसमें सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालेंगे. सीरीज़ का पहला मुकाबला कल यानी 23 नवंबर, गुरुवार को विशाखापटनम में खेला जाएगा, जिससे पहले सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल की हार से उबरने में वक़्त लगेगा.
इसके अलावा पहली बार भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव ने टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित शर्मा भाई ने इस वर्ल्ड कप में उदहारण के साथ कप्तानी की. इस वर्ल्ड कप जो भी किया वो बिल्कुल अलग रोहित शर्मा थे. उन्होंने वो किया जो कहा था. टीम मीटिंग में जो भी बोला गया था, उन्होंने मैदान पर वो किया. एक कप्तान के रूप में उन्होंने उदहारण के साथ कप्तानी की.
उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि हमने वर्ल्ड कप 2023 में हर जगह जिस ब्रांड का क्रिकेट खेला, वो कुछ ऐसा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं.
भारत के नए कप्तान ने कहा कि आज मैं जब खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि जब हम ग्राउंड पर जाएं तो निस्वार्थ होकर जाएं और अपने रिकॉर्ड्स के लिए मत खेलें. मैं वो इंसान हूं जो टीम के आगे अपने निजी रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता.
2021 से भारतीय टी20 टीम के 9वें कप्तान होंगे सूर्या
बता दें कि 2021 की शुरुआत से लेकर अब तक 8 लोग भारत की टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं. सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में नौवें खिलाड़ी होंगे. 2021 की शुरुआत में विराट कोहली ने भारत के लिए 10 टी20 मैचों में कप्तानी की. इसके बाद 2021 में शिखर धवन ने 3 मैचों में, 2021-22 में रोहित शर्मा ने 32 मैचों में, 2022 में ऋषभ पंत ने 5 मैचों में, 2022-23 में हार्दिक पांड्या ने 16 मैचों में, 2022 में केएल राहुल ने 1 मैच में, 2023 में जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में और रुतुराज गायकवाड़ ने 2023 में 3 मैचो में भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली है. लिस्ट में सूर्या 9वें भारतीय कप्तान होंगे.
ये भी पढ़ें...
Travis Head: वर्ल्ड कप के बाद IPL 2024 में जलवा बिखेंगे ट्रेविस हेड, 2023 में रहे थे अनसोल्ड