भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने जा रही बड़ी सीरीज़ के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. दोनों टीमों आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम से करने जा रही हैं.


भारतीय टीम ने अपने कल के 12 खिलाड़ियों की टीम में से युजवेन्द्र चहल को बाहर रखने का फैसला किया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में नैथन कुल्टर नाइल को बाहर कर एडम ज़म्पा की वापसी करवाई गई है.


कप्तान विराट कोहली ने इस हरी पिच पर टॉस जीतने के बाद कहा, 'ये सख्त पिच दिख रही है. हमने यहां ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है ऐसे में देखना होगा कि ये किस तरह प्रदर्शन करती है. ये मुकाबला टक्कर का होगा.'


वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे. लेकिन फिर भी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ये एक अच्छा विकेट है.'


दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:


भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह और खलील अहमद.


ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टइनिस, मैक्डरमॉट, एलेक्स कैरी, एडन ज़म्पा, एंड्र्यू टाय, जेसन बहरनडॉर्फ, बिली स्टेनलैक हैं.