India vs Australia 1st Test Nagpur: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की नागपुर में यह जीत बेहद खास रही. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह पारी के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही. इसके साथ-साथ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी मैच खास रहा. अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रन बनाए. इसके बाद कंगारू टीम 91 रनों पर ऑल आउट हो गई.


टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 1997/98 में मिली थी. भारत ने कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रनों से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया को दूसरी बड़ी जीत हैदराबाद टेस्ट में मिली थी. भारत ने 2012/13 में कंगारू टीम को पारी और 135 रनों से मात दी थी. इसके बाद तीसरी जीत नागपुर में अब मिली है. नागपुर टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ अर्धशतक भी जड़ा. 


ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि अश्विन ने 15.5 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. शमी और सिराज को भी एक-एक विकेट मिला.


भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा. उन्होंने 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए. उनकी इस पारी में 15 चौके और 2 चौके शामिल रही. जडेजा ने 185 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. अश्विन ने 70 रन और अक्षर पटेल ने 84 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.


यह भी पढ़ें : WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल