IND vs AUS: मोहम्मद शमी को इंदौर टेस्ट में क्यों नहीं मिला मौका? जानिए बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की प्रतिक्रिया
India vs Austrlralia: अहमदाबाद टेस्ट में मोहम्मद शमी ने पहले दिन बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2 विकेट झटके. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया था.
Paras Mhambrey On Mohammed Shami: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग से प्रभावित किया. पहले दिन वह मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने में सफल रहे. इस दौरान उनकी सधी लाइन लेंथ देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ की. मैच में कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, शमी को इंदौर टेस्ट में आराम नहीं देना चाहिए था. उनका मानना है कि अंतिम टेस्ट से पहले 8 दिन का अंतर था. वर्कलोड को देखते हुए रोटेशन पॉलिसी के तहत मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. वहीं अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शमी को आराम देने की वजह बताई है.
गावस्कर ने उठाए सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इंदौर टेस्ट में कंगारुओं ने भारत को 9 विकेट से हराया. तीसरे मुकाबले में मोहम्मद शमी की कमी खूब खली. उनकी जगह टीम में आए मोहम्मद सिराज ने निराश किया पूरे मैच में वह एक भी विकेट नहीं पाए. वहीं अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शमी ने अपनी बॉलिंग का रंग दिखाया. पहले दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट आउट कर कुछ हद तक कंगारुओं पर लगाम कसी. उनकी गेंदबाजी देख पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर काफी खुश हुए. मैच की कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, 'तीसरे टेस्ट में शमी को आराम नहीं देना चाहिए था. क्योंकि अंतिम टेस्ट मैच से पहले 8 दिन का अंतर था. उन्होंने पर्याप्त आराम मिल गया होगा. उन्होंने अपनी लय भी बरकरार रखी होगी.'
गेंदबाजी कोच ने दी सफाई
मोहम्मद शमी को इंदौर टेस्ट में मौका क्यों नहीं दिया गया? इस सवाल पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने सफाई दी है. अहमदाबाद में पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने तीसरे टेस्ट में शमी को आराम दिए जाने पर कहा, 'हम व्यक्तिगत गेंदबाजों के वर्कलोड को देखते हैं. जिस तरह से हम शमी को देखते हैं उन्होंने काफी गेंदबाजी की है. हमें उन्हें तीसरे टेस्ट में ब्रेक देने की जरूरत थी. हमारे लिए सिराज या उमेश जैसे खिलाड़ी के लिए भी यह मौका है. इस सीरीज को देखते हुए हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है. हमें उस पर भी गौर करने की जरूरत है. इसलिए मैं इसे देखता हूं कि सभी को अवसर मिले क्योंकि यह भी महत्वपूर्ण है. इस स्तर पर मैं इसे एक समस्या के रूप में नहीं देखता, आपको कई बार बॉलर्स को रोटेट करना पड़ता है और यह खिलाड़ी के लिए भी महत्वपूर्ण है'
यह भी पढ़ें:
Photos: चर्चा में हैं हसन अली की वाइफ Samiya Arzoo, तस्वीरें देख खूबसूरती की आप भी करेंगे तारीफ