India Vs Austrlia Ahemdabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है. चौथे मुकाबले में जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम उतरेगी तो उसकी एकादश में कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज बदले हुए दिखाई देंगे. इंदौर टेस्ट में मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी की जगह मौका दिया गया. लेकिन सिराज इस चांस को भुना नहीं पाए. तीसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी बॉलिंग से काफी निराश किया. वह गेंदबाजी और बैटिंग में खाता नहीं खोल पाए. उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अहमदाबाद टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा. वहीं अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय है.
सिराज से बेहतर शमी
मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी ने मोहम्मद सिराज से बेहतर बॉलिंग की है. शमी ऩे इस श्रृंखला में अब तक 2 मैच खेले हैं और 7 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान 60 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. जबकि मोहम्मद सिराज ने मौजूदा सीरीज में 3 टेस्ट खेले हैं और वह सिर्फ एक विकेट ले पाए. पिछले तीन मैचों में अगर देखा जाए तो सिराज लय में नहीं दिखे. इस दौरान वह संघर्ष करते नजर आए. अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट में सिराज का टीम से बाहर रहना तय है. उनकी जगह अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी होगी. शमी को इस विकेट पर बॉलिंग करने का काफी अनुभव है. क्योंकि वह आईपीएल टीम गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात जॉयंट्स का होम ग्राउंड है.
भारत के लिए जीत जरूरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भारत के लिए जीत जरूरी है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो उसे अंतिम मुकाबला जीतना ही होगा. अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचनी राह कठिन हो जाएगी. फिर भारत को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करना होगा. अगर उस सीरीज में श्रीलंका की टीम एक टेस्ट जीतती है और एक ड्रॉ कराती है तो ही भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा.
यह भी पढ़ेें:
IND vs AUS: नाथन लियोन बने टीम इंडिया के लिए मुसीबत, अहमदाबाद की पिच को लेकर दुविधा में भारत