IND vs AUS: भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने मैदान पर उतरेगी. इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो टीम का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर दिख रहा है, जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने के बाद अभी तक उनकी जगह पर उस तरह का खिलाड़ी नहीं मिल सका जो अपने प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की कर सके.
पहले टेस्ट मैच को लेकर यदि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है. वहीं नंबर 3 और 4 पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके बाद नंबर 5 और 6 पर टीम कौन से खिलाड़ियों को मौका देगी, इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को मौका मिल सकता है, वहीं श्रेयस अय्यर की जगह पर अभी तक टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि सूर्या के लिए खुद को टेस्ट फॉर्मेट में साबित करना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि वनडे में उनका अभी तक कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है और इसका दबाव उनपर दिख भी सकता है.
रवींद्र जडेजा कर रहे लंबे समय के बाद वापसी
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी के चलते वह काफी लंबा दिखता है. लेकिन जडेजा अपनी घुटने की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं. जडेजा अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी में जरूर एक मैच खेले, जिसमें वह गेंद से तो 8 विकेट झटकने में कामयाब रहे, लेकिन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके.
जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ इस मुकाबले में टीम की पहली पारी में जहां सिर्फ 15 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 25 रन निकले थे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया की सबसे कमज़ोर कड़ी है.
यह भी पढ़े...