India vs Australia Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. गुरुवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. भारतीय टीम इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका देगी. इस मुकाबले के लिए केएस भरत को मौका मिल सकता है. भरत का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे विकेटकीपर बैट्समैन हैं. वहीं ईशान किशन भी इसी लाइन में हैं. हालांकि ईशान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है.


टीम इंडिया नागपुर टेस्ट के लिए केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वे नंबर 6 या 7 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी भरत घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 135 पारियों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं. वे लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर ईशान किशन पिछले मैचों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए, लिहाजा उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है. 


भारतीय खेमा तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकता है. ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं और इनका हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. लिहाजा इनकी जगह लगभग तय है. इनके साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में भारत के नाम दर्ज हो सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, कोहली भी लिस्ट में शामिल