IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पहले उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर तीन मैचों की ही टी20 सीरीज और अंत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया में तीसरे दिन भारतीय टीम ने वनडे और टी20 को दरकिनार कर टेस्ट सीरीज़ के लिए अभ्यास किया.


दरअसल, कल कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिंक और लाल बॉल से अभ्यास किया. इस ट्रेनिंग सेशन में वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में शामिल सभी शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हिस्सा लिया. कप्तान कोहली ने इस अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.


कोहली ने ट्विटर पर अभ्यास का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट का अभ्यास सत्र पसंद है.'






कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी टीम इंडिया के अभ्सास सत्र का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. BCCI के वीडियो में शमी और सिराज अलग-अलग बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.


BCCI ने इस वीडियो के साथ लिखा, "गुरु और उनका शिष्य. जब मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के नेट्स (अभ्यास) पर एक साथ गेंदबाजी की. तेज और सटीक."






गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद 29 नवंबर को दूसरा वनडे और 02 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वहीं 04 दिसंबर से 08 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.