India vs Australia 1st T20: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए केएल राहुल ने 55 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में नाबाद 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हार्दिक ने आखिरी तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाए.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. तीसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए. उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया. 


पांचवें ओवर में सिर्फ 35 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले और टीम इंडिया की वापसी कराई. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई.


12वें ओवर में 103 के स्कोर पर केएल राहुल जोश हेजलवुज की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. इसके बाद 15वें ओवर में सूर्यकुमार भी आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 46 रन बनाए. 


दमदार वापसी के बाद अंत के ओवरों में टीम इंडिया ने लगातार विकेट खोए, लेकिन हार्दिक पांड्या पर इसका असर नहीं पड़ा और वह लगातार बड़े बड़े शॉट्स खेलते रहे. इस बीच अक्षर पटेल 6 और दिनेश कार्तिक 6 पवेलियन लौटे. 


इस बीच हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते रहे. हार्दिक ने सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 छक्के और 7 चौके निकले. वहीं हर्षल पटेल चार गेंदों में सात रनों पर नाबाद लौटे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं जोश हेजलवुड को दो और कैमरून ग्रीन को एक सफलता मिली. 


यह भी पढ़ें : 


IND vs AUS: PCA ने युवराज और हरभजन को दिया बड़ा तोहफा, मोहाली स्टेडियम में दोनों के नाम की पवेलियन का किया उद्घाटन


VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से पहले युवराज से टिप्स लेते दिखे विराट कोहली, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट