IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं खतरा!
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान से होगा.
![IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं खतरा! ind vs aus team india will have to be careful with these 5 australian players in test series IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं खतरा!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/05/12112116/6-IPL-may-never-see-David-Warner-Steve-Smith-again.-Here%E2%80%99s-why.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है.
इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर दिख रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारतीय हालात में शानदार प्रदर्शन करने का दम रखते हैं. टीम के पास कप्तान पैट कमिंस के अलावा डेविड वॉर्नर, नैथन ल्योन और स्टीव स्मिथ के रूप में ऐसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे भारतीय टीम को इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
1 – स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ का फॉर्म इस दौरे पर काफी अहम साबित होने वाला है. स्मिथ तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं. स्मिथ ने भारतीय हालात में अब तक 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 60 के औसत से कुल 660 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं.
इसके अलावा स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है जिसमें उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 72.58 के औसत से कुल 1742 रन बनाए हैं. इसमें कुल 8 शतकों के साथ 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.
2 – मार्नस लाबुशेन
अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पहली बार भारत का दौरा करने वाले मार्नश लाबुशेन को यहां के हालात में खुद को साबित करना आसान काम नहीं होगा. हालांकि इसके बावजूद मौजूदा आईसीसी नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग मार्नस लाबुशेन का अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिला है. मार्नस ने अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खेले 5 मुकाबले सभी अपनी घरेलू जमीन पर खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51.56 के औसत से कुल 464 रन बनाए हैं.
3 – पैट कमिंस
इस दौरे पर सभी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं. नई गेंद के साथ बल्लेबाजों को तकलीफ में डालने के अलावा कमिंस पुरानी गेंद से भी इन हालातों में उतने कारगर साबित हो सकते हैं. हालांकि भारतीय हालात में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने का ही अनुभव हासिल है जो उन्होंने साल 2017 के दौरे पर खेले थे. इस दौरान उन्होंने 30.25 के औसत से कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे.
4 – डेविड वॉर्नर
विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए उनके टेस्ट करियर का यह आखिरी भारतीय दौरा हो सकता है. अभी तक भारत में 8 टेस्ट मैच खेल चुके वॉर्नर के बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल सका है. वॉर्नर ने 16 पारियों में सिर्फ 24.25 के औसत से 388 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. मौजूदा समय में वॉर्नर का फॉर्म अच्छा देखने को मिला है और वह कोशिश करेंगे कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उसे जारी रखते हुए अपने इन आंकड़ों में सुधार किया जा सके.
5 – नैथन ल्योन
एशियाई हालात में स्पिन गेंदबाजी टेस्ट फॉर्मेट में काफी अहम हो जाती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास नैथन ल्योन के रूप में एक ऐसा अनुभवी स्पिनर मौजूद है जो किसी भी हालात में टीम के लिए विकेट निकालने की क्षमता रखता है. नैथन ल्योन जहां लंबे-लंबे स्पेल करने के लिए पहचाने जाते हैं.
वहीं उनका भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड भी अब तक काफी शानदार रहा है. नैथन ने भारत में खेले अब तक 7 मैचों में 30.59 के औसत से कुल 34 विकेट अपने नाम किए जिसमें उन्होंने 3 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में नैथन ल्योन ने चेतेश्वर पुजारा को 10 बार अपना शिकार भी बनाया है.
ये भी पढ़े...
Avesh Khan: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं आवेश खान, रणजी के इस सीजन में चटकाए 36 विकेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)