India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले होने वाली यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं सीरीज में दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के चयन की रूपरेखा भी तैयार करेंगी. ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अकेले दम पर कोई भी मुकाबला पलट सकते हैं.


टिम डेविड
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए टिम डेविड इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि वह सिंगापुर के लिए 14टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. डेविड को उनके विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. टी20 में उनका औसत 46.50 का है. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार 158 का रहा है. टीम डेविड की तुलना भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी की जाती है.


ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. खासतौर पर मैक्सवेल को भारत के खिलाफ और भारत में खेलना काफी पसंद भी है. ऐसे में वह भारत के खिलाफ सीरीज में धमाल मचा सकते हैं. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के ओर से अबतक 87 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.56 के औसत से 2017 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा है. वहीं खास बात यह भी है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशन में तीन शतक लगाए हैं.


पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के उपकप्तान पैट कमिंस एक खतरनाक गेंदबाज हैं. वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी तेज गेंदों से कहर बरपा सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ओर से अबतक 39टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं. पैट की खास बात यह भी है कि वह बल्ले से भी टीम के लिए तेजी से रन बना लेते हैं. ऐसे में भारत को इनसे खासतौर पर बचकर रहना होगा.


स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. उन्हें भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद भी है. स्मिथ ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 57टी20 मुकाबले खेले हैं. जिनमें 26.51 के औसत से उन्होंने 928 रन बनाएं हैं. अगर स्मिथ विकेटों पर टिक गए तो भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं.


कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलाई टीम के लिए एक ट्रम्प कार्ड बन सकते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के होनहार युवा खिलाड़ी है. पिछले कुछ वक्त से उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. ऐसे में वह भारत के खिलाफ सीरीज में इंडियन टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर संजू सैमसन ने कही अपनी दिल की बात, जानिए क्या कहा


पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने Arshdeep Singh को करार दिया साधारण गेंदबाज, बताया क्या है कमी