Border-Gavaskar Trophy: स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर अश्विन ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
IND vs AUS Test 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
![Border-Gavaskar Trophy: स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर अश्विन ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज IND vs AUS Test R Ashwin becomes 1st bowler to dismiss Steve Smith on duck two time in his test career Border-Gavaskar Trophy: स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर अश्विन ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/99c1a8982c6f80c39a99a87f0e7663131676627523296582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच में एक बार फिर भारतीय स्पिनर कंगारू बल्लेबाज़ों पर हावी दिखाई दे रहे हैं. आर अश्विन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले ही यानी ज़ीरो पर पवेलियन भेज दिया. स्मिथ अपनी पारी में महज़ दूसरी ही गेंद पर आउट हुए. स्मिथ के इस विकेट के साथ अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अश्विन ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड
अश्विन ने आज पहली बार नहीं बल्कि अपने करियर में दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को ज़ीरो पर आउट किया है. अश्विन ने पारी के 23वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले मार्नस लाबुशेन को चलता किया. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. अश्विन ने स्मिथ को अपने करियर दो बार टेस्ट में ज़ीरो पर आउट किया है. अश्विन ऐसा करना वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. अश्विन ने पहली बार 2020 में स्मिथ को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजा था. इसके अलावा अश्विन, स्मिथ को पिछले 6 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में चार बार आउट कर चुके हैं.
अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरे किए 100 विकेट
आर अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट का आंकड़ा छू चुके हैं. इसी के साथ वो इस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. अश्विन ने ट्रॉफी में अपना 20वां टेस्ट खेलते हुए 100 विकेट अपने नाम कर दर्ज कर लिए हैं. वहीं ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अपने करियर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 20 मैचों में 111 विकेट चटकाए हैं. उम्मीद है कि अश्विन इस सीरीज़ के खत्म होने तक अनिल कुंबले का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)