India vs Australia Indore Test: भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब भारत को इस मुकाबले में कोई चमत्कार ही जिता सकता है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में इंदौर टेस्ट में कंगारू टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 76 रन का टारगेट मिला है. अगर तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम जीत जाती है तो भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं अगर कंगारू टीम भारत को चौथे टेस्ट में भी हरा देती है तो टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और मुश्किल हो जाएगी. फिर भारत को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निभर्र करना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे क्वालिफाई कर सकती है.
भारत को 1 टेस्ट जीतना जरूरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. लेकिन इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया जिस तरह से बैकफुट पर है उससे जीत की उम्मीद नहीं की जा सकती. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अंतिम टेस्ट जीतना ही होगा. भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 3-1 से हराना होगा. लेकिन इंदौर टेस्ट हारते ही भारत के लिए चौथे मुकाबला अहम हो जाएगा. अगर अंतिम मुकाबला भी भारतीय टीम हार जाती है तो फिर भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करना पड़ेगा.
सीरीज ड्रॉ रहने पर क्या है समीकरण?
अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रहती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के क्वालिफाई करने की राह मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड की सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट जीत जाती है या एक टेस्ट ड्रॉ करा लेती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करती है तो फिर भारत की उम्मीद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की समाप्त हो जाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें