ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगी भारत में टेस्ट सीरीज, 52 साल में सिर्फ एक बार मिली है कामयाबी, जानिए कब किसने मारी बाजी
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतना हमेशा मुश्किल रहा है. कंगारू टीम भारतीय सरजमीं पर बीते 52 साल में सिर्फ एक बार सीरीज जीत पाई है.
India vs Australia Test Series 2023: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 5 साल बाद अगले महीने टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान कंगारू टीम भारतीय सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों की बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे वक्त से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तरसती रही है. इस बार कंगारू टीम का सपना भारत को उसके घर में हराने का होगा. ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर भी काफी दिनों से भारत में ऑस्ट्रेलिया की जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिेन सच बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय से भारत में सिर्फ एक बार टेस्ट सीरीज जीत पाया है. और तो और पिछले 14 साल में कंगारू टीम भारत में एक टेस्ट जीती है.
52 साल में एक बार जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 1956-57 में भारत में टेस्ट सीरीज खेली. जिसमें उसने भारत को 2-0 हराया. शुरुआत के 13 साल तक ऑस्ट्रेलिया का भारतीय सरजमीं पर दबदबा रहा. इस दौरान कंगारुओं ने भारत में आयोजित चार में तीन टेस्ट सीरीज जीतीं और एक ड्रॉ रही. साल 1970 में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत ने सबक लिया. फिर टीम इंडिया का पासा पलटा. 1979-80 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई. इस दरम्यान भारत ने उसे टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दी. 1986-87 की सीरीज ड्रॉ रही. उसके बाद साल 1996 से लेकर 2001 तक भारत ने हर बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी घरेलू सरजमी पर पछाड़ा. वहीं साल 2004-05 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. लेकिन इसके बाद भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार बार 2008-09, 2010-11, 2012-13, और 2016-17 की टेस्ट सीरीज में मात दी. इस तरह अगर पिछले 52 साल में देखा जाए तो कंगारू टीम सिर्फ एक बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही.
14 साल में जीता सिर्फ एक टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार भारत दौरों पर नजर डाली जाए तो उसका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. बीते 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर 14 टेस्ट मैच खेले. जिनमें कंगारू टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई. साल 2016-17 में इंडिया टूर पर उसे पुणे टेस्ट में जीत मिली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराया था. 2008-9 से लेकर 2016-17 के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय सरजमीं पर अब तक लगातार चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है. टीम इंडिया के इस दमदार रिकॉर्ड से पता चलता है कि इस बार भी कंगारू टीम की राह भारत दौरे पर आसान नहीं होगी. भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज मेहमानों की कड़ी परीक्षा लेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND Vs NZ: दूसरे वनडे से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, इसलिए चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये