IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी स्मिथ बनाम अश्विन की जंग, जानिए आमने-सामने कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े
Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक स्टीव स्मिथ और आर अश्विन के आकंड़ें काफी दिलचस्प रहे हैं. आइए जानते हैं दोनों का रिकॉर्ड.
![IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी स्मिथ बनाम अश्विन की जंग, जानिए आमने-सामने कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े IND vs AUS Test Series Steve Smith vs R Ashwin record in Border-Gavaskar Trophy see all Stats IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी स्मिथ बनाम अश्विन की जंग, जानिए आमने-सामने कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/3bade07a9b46d2fbcb0036a51ee509631675676505637582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Border-Gavaskar Trophy, Steve Smith vs R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. इस सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई है. इंडिया में यहां स्पिन पिचों का बोलबाला होता है. सीरीज़ में कई बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच शानदार जंग देखने को मिलेगी. इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) अव्वल नंबर पर रहेंगे. दोनों के बीच शानदार बैटल देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं अब तक इस ट्रॉफी में दोनों के बीच आंकड़े कैसे रहे हैं.
स्टीव स्मिथ बनाम आर अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में
अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ और आर अश्विन के बीच कीफा शानदार आंकड़े रहे हैं. अश्विन ने स्मिथ के सामने अब तक कुल 694 गेंदें फेंकी हैं. इसमें स्मिथ ने कुल 412 रन बनाए हैं. वहीं इनमें से कुल 450 गेंदें डॉट बॉल हुई हैं. स्मिथ ने अश्विन को अब तक कुल 34 चौके और पांच छक्के जड़े है. इसके अलावा, अश्विन ने स्मिथ को कुल 6 बार पवेलियन की राह दिखाई है यानी आउट किया है.
इसमें उन्होंने स्मिथ को 2013 में 1 बार, 2017 में 2 बार, 2020 में 2 बार और 2021 में 1 बार आउट किया है. अश्विन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में स्मिथ को सबसे ज़्यादा आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ हैं. इसके बाद रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर आते हैं. जडेजा ने 4 बार स्मिथ का विकेट चटकाया है. ऐसे में इस बार भी अश्विन और स्मिथ के बीच की लड़ाई देखने वाली होगी. वहीं जडेजा भी फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं.
ऐसा है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में.
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में.
तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में.
चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: नागपुर में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, जानिए अब तक इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)