सूर्यकुमार यादव को मिला मौका, लेकिन सरफराज खान को नहीं...जानिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कौन रहा है बेहतर?
India vs Australia: सूर्यकुमार यादव को पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है जबकि चयनकर्ताओं ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को तवज्जो नहीं दी.
Suryakumar Yadav vs Sarfaraz Khan: बीसीसीआई की नई चयनसमिति ने 13 जनवरी को देर रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. चयनकर्ताओं द्वारा घोषित की गई 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार जगह मिली. वहीं सिलेक्टर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को दरकिनार कर दिया. सरफराज ने अपने प्रदर्शन से कई बार साबित किया कि वह टेस्ट खेलने लिए उपयुक्त कैंडिडेट हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से जब कभी टेस्ट टीम की घोषणा की गई तो उन्हें नजरंदाज कर दिया गया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या वजह है कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह मिली जबकि सरफराज को तवज्जो नहीं दी गई.
सू्र्या-सरफराज में कौन बेहतर?
पहले दोनों खिलाड़ियों के अनुभव की बात करें तो सूर्यकुमार यादव अपनी ही घरेलू टीम के खिलाड़ी सरफराज खान पर भारी पड़ते हैं. वह सरफराज की अपेक्षा पहले से प्रथम श्रेणी क्रिेकेट खेल रहे हैं. सूर्यकुमार ने साल 2010 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 79 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 132 पारियों में 5549 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 14 शतक और 28 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुर्यकुमार यादव का सर्वोच्च स्कोर 200 रन है. उन्हें करीब 14 साल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का अनुभव है.
वहीं अगर सरफराज खान की बात की जाए तो उन्होंने साल 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिेकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 36 प्रथम श्रेणी मैचों की 52 पारियों में 3380 रन बनाए हैं. इस दरम्यान उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 301 रन नाबाद रहा. वह पिछले 10 साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सक्रिय हैं. हालांकि यह सच है बीते कुछ सीजन में सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है.
अनुभव के आधार पर सूर्या को मिला मौका
सूर्यकुमार यादव मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं. वह बेहद कम समय में टी20 इंटरनेशनल में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे. साल 2022 में सूर्या ने दुनिया के कई धुरंधर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए. बीते साल उन्होंने टी20 में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. साल 2023 में भी वह टी20 में शतक लगाने में सफल रहे.
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी. वह पिछले छह महीने में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगा चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव और धुआंधार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में सरफराज खान की अपेक्षा ज्याद तवज्जो दी गई. इसके अलावा सरफराज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक्सपीरिएंस के मामले में सूर्यकुमार यादव से काफी पीछे हैं. वहीं, उन्होंने अभी किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है.
पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: