IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेलना है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से जहां टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अनफिट होने की वजह से पहले ही बाहर हो गए हैं वहीं अब टीम के अहम हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का भी बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून ग्रीन अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे. उसके बाद से अभी तक वह पूरी तरह से फिट घोषित नहीं हुए हैं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने बयान में बताया कि ग्रीन को लेकर फैसला 6 फरवरी को लिया जाएगा.


हालांकि ग्रीन ने नेट्स पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है, लेकिन यह तय है कि वह पहले टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज ही खेल सकते हैं. इसी पर कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अभी हम इस बात को लेकर संशय की स्थिति में नहीं हैं कि ग्रीन नागपुर टेस्ट मैच में हिस्सा ले पायेंगे या नहीं.


मुझे पता है कि ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे


फॉक्स स्पोर्ट्स ने पैट कमिंस के हवाले से कैमरून ग्रीन की फिटनेस को लेकर कहा कि वह नागपुर टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे यह तय है. हमारे लिए अगला सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि ग्रीन अभी तक पूरी तरह से फिट घोषित नहीं हुए हैं. हमें उम्मीद है कि एक बार पूरी तरह से फिट होने के बाद वह जल्द ही गेंदबाजी भी शुरू कर देंगे.


टेस्ट क्रिकेट में कैमरून ग्रीन के अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने दिसंबर 2020 में भारत के ही खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इस फॉर्मेट में वह अब तक 18 मुकाबलों में 35.04 की औसत से कुल 806 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में 23 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: विराट कोहली से लेकर स्टीव स्मिथ तक, पहले टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें