India vs Australia, ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2023 के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही, जिसमें कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं.
इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभालने वाले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे सीरीज में कुछ अहम खिलाड़ियों की वापसी भी टीम में देखने को मिली है, जिसमें डेविड वॉर्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह से फिट होने के बाद फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
मुंबई में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के दौरान कुछ ऐसी भी भिड़ंत देखने को मिलेंगे जिसका सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें सबसे अहम भिड़ंत विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा देखने को मिलेगी. दरअसल कंगारू लेग स्पिनर के सामने विराट कोहली अक्सर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में जंपा ने उन्हें 8 बार अपना शिकार अभी तक बनाया है, जिसमें वनडे फॉर्मेट में 5 बार जबकि टी20 फॉर्मेट में 3 बार कोहली आउट हुए हैं.
मोहम्मद सिराज बनाम डेविड वॉर्नर और जडेजा बनाम स्मिथ
इस पहले वनडे मैच में अन्य भिड़ंत को लेकर बात की जाए तो उसमें मोहम्मद सिराज और डेविड वॉर्नर के बीच में गेंद और बल्ले के बीच होने वाली जंग को देखने में सभी को काफी आनंद आने वाला है. मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए पिछला एक साल काफी शानदार बीता है और डेविड वॉर्नर के लिए वह नई गेंद से काफी बड़ा खतरा बन सकते हैं.
टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ और रवींद्र जडेजा के बीच में भिड़ंत देखने में सभी फैंस को काफी मजा आया था. अब दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में वनडे सीरीज के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, हालांकि वनडे फॉर्मेट में जडेजा सिर्फ 1 बार ही स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें...