IND vs AUS: बुमराह-स्मिथ से लेकर फिंच-भुवी तक, पहले टी20 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग
Indian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों के बीच आपसी बैटल देखने को मिलेगी.
India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले होने वाली यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं सीरीज में दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के चयन की रूपरेखा भी तैयार करेंगी. ऐसे में आज हम आपको इस सीरीज के टॉप 4 प्लेयर बैटल के बारे में बताएंगे जिनपर हर किसी की नजरें रहेंगी.
बुमराह बनाम स्मिथ
भारत के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज लंबे समय बाद चोट से वापसी करने वाले हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना भी काफी पसंद आता है. ऐसे में बुमराह और स्मिथ के बीच की यह जंग काफी देखने लायक होगी. आपको बता दें बुमराह ने स्मिथ को 10 टी20 मुकाबले में तीन बार आउट भी किया है.
हार्दिक पांड्या बनाम एडम जम्पा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज में दूसरा बड़ा बैटल हार्दिक पांड्या और एडम जम्पा के बीच होगा. वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक अपने बेस्ट फॉर्म में आना चाहेंगे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे एडम जम्पा हार्दिक को रोकने के लिए मैदान पर उतरेंगे. एडम जम्पा का एशियाई पिचों पर अबतक शानदार प्रदर्शन भी रहा है. उन्होंने 26 पारियों में 33 विकेल लिए हैं. वहीं उन्होंने हार्दिक पांड्या को भी 2 बार पवेलियन भेजा है.
फिंच बनाम भुवी
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के पूर्व कप्तान और टी20 के वर्तमान कप्तान एरोन फिंच पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह भारत के खिलाफ अपने फॉर्म में लौटना चाहेंगे. फिंच को भारत में खेलना भी बहुत पसंद है भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में फिंच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रलियाई. वहीं दूसरी ओर फिंच को रोकने का जिम्मा भारत के स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार पर होगा. भुवी का फिंच के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने फिंच को टी20 मैचों में तीन बार अपना शिकार बनाया है.
विराट कोहली बनाम एडम जम्पा
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय के बाद फॉर्म में लौटे हैं. उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटने की सूचना पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को दे दी थी. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी धमाका कर सकते हैं. वहीं विराट को रोकने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा के हाथ में होगी. वह अपनी फिरकी के जाल में विराट को फंसाने का हर संभव प्रयास करेंगे. जम्पा का एशियाई पिचों पर रिकॉर्ड भी शानदार रहा हैं. उन्होंने एशियाई पिचों पर 26 पारियों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें:
रिकी पोटिंग ने बताया कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का अगला वनडे कप्तान, स्मिथ-वॉर्नर को लेकर कही ये बात