IND vs AUS 3rd Test shifted to Indore from Dharamsala: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, धर्मशाला में 01 मार्च से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अब इस मुकाबले को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.


धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच सहित पूरे आउटफील्ड को फिर से तैयार किया गया है और पिच पर अभी तक किसी भी तरह का कोई टेस्ट आयोजित नहीं किया गया है. एक सोर्स ने बीते शुक्रवार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि पिच का टेस्ट न किया जाना बड़ी दिक्कत नहीं है बल्कि 'स्क्वायर के पास का छोटा सा पैच' अभी तक पूरा नहीं हुआ है और यह चिंता का कारण है.






धर्मशाला में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है. यह मैच 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. हालांकि यहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच नियमित रूप से खेले जाते हैं. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ने वहां के मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरे आउट फील्ड को दोबार तैयार किया. यह काम मानसून के बाद शुरू किया गया था.


यहां देखिए टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल


नागपुर में जहां 9 फरवरी से इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच आयोजित किया था वहीं दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा. इसके बाद अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 से 13 मार्च तक होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसके बाद भारत के खिलाफ 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी हैं.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा यह स्टार गेंदबाज, रणजी फाइनल के लिए किया गया रिलीज