IND Vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी. दोनों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मद्दे नज़र रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज़ काफी अमह होगी. सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इस 3 मैचों की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया शुरू के दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार लय में दिखाई दी है. 


भारत के खिलाफ ये बड़े खिलाड़ी होंगे शामिल


भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन जैसे बड़े बल्लेबाज़ शामिल होंगे. बल्लेबाज़ी का यह डिपार्टमेंट अच्छी लय में दिख रहा है. प्रोटियाज के खिलाफ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर समेत सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 


गेंदबाज़ी में ये दिग्गज होंगे शामिल


इसके अलावा गेंदबाज़ी में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे कई स्टार गेंदबाज़ दिखाई देंगे. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में स्कॉट बोलैंड शानदार लय में दिखाई दिए थे. वहीं, यंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखे हैं. हालांकि, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क को लेकर अभी कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. 


इसके अलावा स्पिन विभाग में नाथन लायन और एश्टन एगर जैसे गेंदबाज़ दिखाई देंगे. नाथन लायन टेस्ट में भारत के खिलाफ काफी कारगर साबित होते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की यह टीम भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सतकी है.


भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित स्क्वाड


डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, एश्टन एगर, लॉन्स मॉरिस, मिचेल स्वीपसन, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टोड मर्फी.


 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: आठ साल बाद शतक लगाकर सरफराज़ अहमद ने इस तरह मनाया जश्न, भावुक हुईं पत्नी, देखें VIDEO