IND vs AUS: टिम पेन की दर्शकों से अपील- 'दुर्व्यवहार को मैदान के गेट पर ही छोड़कर आएं और खिलाड़ियों का सम्मान करें'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि मेरा सुझाव है कि दर्शक दुर्व्यवहार को मैदान के गेट पर ही छोड़कर अंदर आएं और खेल के साथ साथ खिलाड़ियों का भी सम्मान करें.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार से गाबा मैदान पर भारत के खिलाफ शुरू होने जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले दर्शकों से खास अपील की है. पेन ने दर्शकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपशब्दों को भूलकर खिलाड़ियों और खेल का सम्मान करें. दोनों टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान नस्लीय टिप्पणी चर्चा का विष्य बनी हुई थी, क्योंकि स्टेडियम में कुछ दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों खासकर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसकी चारो ओर कड़ी आलोचना की गई थी.
भारतीय टीम की तरफ से इसकी शिकायत करने के बाद करीब पांच से छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस घटना के लिए आधिकारिक रूप से मांफी भी मांगी थी और उसने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
चौथे टेस्ट से पहले पेन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दर्शकों के मामले में किसी के साथ भी दुर्व्यवहार सही नहीं है. खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करना छोड़ दें. हम चाहते हैं कि लोग गाबा में साथ आएं और क्रिकेट का आनंद लें और ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों का समर्थन करें. अगर आप चाहें तो अंपायरों का भी समर्थन करें. लेकिन मेरा सुझाव है कि दर्शक दुर्व्यवहार को मैदान के गेट पर ही छोड़कर अंदर आएं और खेल के साथ साथ खिलाड़ियों का भी सम्मान करें."
42 साल से गाबा में नहीं हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 1988 के बाद से गाबा मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारी है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है, और जो भी टीम चौथा टेस्ट जीतेगी, सीरीज उसने नाम हो जाएगी. हालांकि, भारतीय टीम का काम ड्रॉ से भी चल जाएगा, क्योंकि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी डिफेंड कर रही है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गाबा की पिच को लेकर कहा, "क्रिकेट खेलने के लिए यह एक मुश्किल जगह है. यहां तक कि तस्मानिया और विक्टोरिया के खिलाड़ियों को भी यहां खेलने में परेशानी होती है, क्योंकि यहां विकेट में उछाल और गति है. हालांकि इसमें कुछ ऐसा है, जिससे कि लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा मिलती रही है."
इसे भी पढ़ें-