IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में बार्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाना है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट ब्रिस्बेन के मैदान पर नहीं खेलना चाहती है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया है कि वह इन खबरों की वजह से तनाव में आ गए थे.
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया था कि भारतीय टीम क्वीन्सलैंड प्रांत के स्वास्थ्य संबंधी कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में नहीं खेलना चाहती है. प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मैच के दौरान यहां तक कि अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल सकते थे.
बीसीसीआई ने इस मामले में दखल दिया और इसके बाद खिलाड़ियों को बायो बबल में आपस में मिलने की इजाजत मिल गई है. ऑस्ट्रेलियाई के राजनेताओं ने हालांकि इस छूट पर बेहद ही कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अभी भी तय नहीं है ब्रिस्बेन टेस्ट
पेन ने स्वीकार किया कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड दबाव बनाता है तो ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी. पेन ने कहा, ''मैं पूरे घटनाक्रम से निराश था. थोड़ी अनिश्चितता है क्योंकि जब आप यह जानते हैं कि विश्व क्रिकेट के शक्तिशाली बोर्ड भारत की तरफ से बातें सामने आ रही है तो फिर संभावना है कि ऐसा हो सकता है.''
पेन ने कहा कि जहां तक टीम का सवाल है तो यह मायने नहीं रहता कि वह ब्रिस्बेन में खेल रही है या मुंबई में. उन्होंने कहा, ''हमारा ध्यान अभी इस टेस्ट मैच पर है. हम प्रोटोकॉल जानते हैं और समझते हैं कि हमसे क्या उम्मीद की जा रही है.''
बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. ऐसे में सीरीज का नतीजा आखिरी टेस्ट से तय होगा और इसलिए ब्रिस्बेन टेस्ट को बेहद अहम माना जा रहा है.
टीम इंडिया के पास ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका, लेकिन पार करनी होगी यह मुश्किल चुनौती