IND Vs AUS Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से हराकर लीड ली थी. आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि वह बेहद निराश हैं क्योंकि उनकी टीम खराब क्रिकेट खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसका कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे और वह दूसरी पारी में 200 रन बनाने में ही कामयाब रही.
मैच के बाद पेन ने कहा, "काफी निराशाजनक. हम खराब खेले. मैच के कुछ अहम क्षणों में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था. भारत को इस जीत श्रेय दिया जाना चाहिए. भारतीय टीम ने हमें बैट, बॉल और यहां तक की फील्ड में गलतियां करने पर मजबूर किया. और अगर आप एक क्वालिटी टीम के साथ खेलते हुए ऐसी गलतियां करनें तो इसकी कीमत आपको चुकानी ही होगी."
ग्रीन की तारीफ की
कप्तान ने हालांकि युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की तारीफ की. पेन ने कहा, "ग्रीन ने अपने टेम्प्रामेंट से दिखाया कि वह और मैच खेलेंगे. वह हर मैच के साथ बेहतर होंगे और यह काफी रोचक है."
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी परेशानी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का रन नहीं बना पाना है. स्टीव स्मिथ अब तक चार पारियों में सिर्फ 10 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से स्मिथ पर निर्भर है और उनके नहीं चलने की वजह से टीम के प्रदर्शन पर बेहद ही बुरा असर पड़ा है.
रोहित शर्मा के टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर आई अच्छी खबर, कप्तान रहाणे ने जारी किया अपडेट