IND Vs AUS: इंडिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद से ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन को आलोचना का शिकार होना पड़ा है. टिम पेन ने आखिरी दिन ना सिर्फ तीन महत्वपूर्ण कैच छोड़ बल्कि वह अश्विन के साथ स्लेजिंग करते हुए भी पकड़े गए. टिम पेन ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. पेन का कहना है कि उनसे भारी चूक हुई है और उनकी लीडरशिप कभी भी ऐसी नहीं रही है.
पेन ने स्वीकार किया कि सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी लीडरशिप काफी खराब रही. पेन ने कहा, ''मेरी लीडरशिप बेहद निराशाजनक रही. मैंने मैच के प्रेशर को खुद पर हावी होने दिया और इसी वजह से मेरी परफॉर्मेंस खराब हुई. एक लीडर के तौर पर मेरे लिए यह सबसे खराब मैच रहा.''
पेन का मानना है कि उनकी वजह से आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ''मैंने मेरी टीम को नीचे गिराया. मैं भी इंसान हूं और अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं.''
अंपायर से भी किया गलत बर्ताव
पेन की अश्विन के साथ की गई स्लेजिंग पर काफी विवाद खड़ा हो गया है. पेन ने कहा, ''मैंने अश्विन से बात की है. मैंने अश्विन को कहा है कि पूरे मामले में ही बेवकूफ रहा. मैंने मुंह खोला और कैच छोड़ दी.''
बता दें कि पेन ने स्लेजिंग के दौरान अश्विन के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल किए और उनकी यह हरकत स्टंप्स पर लगे माइक में कैद हुई. अश्विन ने पेन को जवाब देते हुए कहा कि इंडिया आने पर मैं तुम्हारा टेस्ट करियर खत्म कर दूंगा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बर्ताव अंपायर के खिलाफ भी इस मैच में सही नहीं रहा. पेन को अंपायर के फैसले से असहमति जताने की वजह से अपनी 15 फीसदी मैच फीस को गंवाना पड़ा है.
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सिडनी का 'हीरो' हुआ बाहर