IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम इंडिया 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेगी. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को क्वारंटीन में भी अभ्यास करने की छूट दी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है.


टिम पेन ने कहा कि मैं उनके (विराट कोहली) खिलाफ सिर्फ मैदान में खेलता हूं. इसके अलावा मुझे उनसे कोई मतलब नहीं होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक विपक्षी के तौर पर विराट कोहली से नफरत करती है.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "विराट कोहली को लेकर मुझसे कई सारे सवाल पूछे जाते हैं. बता दूं कि मैं उन्हें सिर्फ टॉस के वक्त देखता हूं और फिर मैदान में उनके खिलाफ खेलता हूं. इसके अलावा मुझे उनसे कोई मतलब नहीं होता है. एक विपक्षी के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली से नफरत करती है. लेकिन मैं यह भी बताना चाहूंगा कि एक फैन की नजर से मुझे कोहली को बल्लेबाज़ी करते देखना पसंद है."


गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद 29 नवंबर को दूसरा वनडे और 02 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वहीं 04 दिसंबर से 08 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट डे नाइट के रूप में खेला जाएगा. इस सीरीज में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है. कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज़ खेलने के बाद पहला टेस्ट खेलेंग और फिर वापस भारत लौट आएंगे.


दरअसल, कोहली पिता बनने वाले हैं और वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने बीसीसीआई से पैटरनिटी लीव मांगी थी. बोर्ड ने भी उनकी समस्या को देखते हुए उनकी छु्ट्टी मंजूर कर ली. हालांकि, कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे.