IND vs AUS 2023: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, जानें कितने नंबर पर हैं अश्विन
Nagpur Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने 31वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट के टॉप-10 में कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं.
Ravichandran Ashwin IND vs AUS: क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट किसने लिए हैं? क्या आप ऐसे टॉप-10 गेंदबाजों के नाम जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि इन टॉप-10 में भारत के कितने गेंदबाज शामिल हैं. आइए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब बताते हैं. इनके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में कितने नंबर पर आते हैं. अश्विन ने हाल ही में नागपुर में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.
1. मुथैया मुरलीधरन
इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी नंबर वन पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने 67 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.
2. शेन वॉर्न - 37
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्वर्गीय गेंदबाज शेन वॉर्न है. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में कुल 708 विकेट लिए हैं, जिनमें से उन्होंने 37 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था.
3. सर रिचर्ड हैडली - 36 बार
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली का नाम आता है. अपने टेस्ट करियर में 431 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने 36 बार एक पारी में 5 विकेट झटकने का काम किया था.
4. अनिल कुंबले - 35 बार
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोई पहला भारतीय गेंदबाज मौजूद है, जिसका नाम अनिल कुंबले हैं. भारत के इस महान पूर्व गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट हासिल किए हैं. उनमें से उन्होंने 35 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.
5. रांगाना हेराथ - 34 बार
पांचवे नंबर पर श्रीलंका के एक और स्पिन गेंदबाज रांगाना हेराथ का नाम आता है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 433 विकेट लिए थे. उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का काम 34 बार किया था.
6. जेम्स एंडरसन - 32 बार
इस लिस्ट में छठें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 675 विकेट हासिल किए हैं. अपने अब तक के करियर में एंडरसन ने 32 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया है.
7. रविचंद्रन अश्विन - 31 बार
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर दूसरे भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है, जिन्होंने कल यानी 11 फरवरी 2023, को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का काम किया है. अश्विन ने अपने करियर में अभी तक कुल 457 विकेट लिए हैं.
8. ग्लेन मेग्रा - 29 बार
इस लिस्ट में दूसरे तेज गेंदबाज का नाम ग्लेन मेग्रा है, जो ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 563 विकेट लिए थे, जिनमें से 29 बार एक ही पारी में 5 विकेट लेने का काम किया था.
9. इयान बॉथम - 27 बार
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर इयान बॉथम का नाम आता है. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 383 विकेट लिए थे, जिनमें से 27 बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का काम किया था.
10. डेल स्टेन - 26 बार
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम आता है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 439 विकेट लिए थे. उन्होंने 26 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का काम किया था.