Top Indian Batsman Run Getter in last 10 Test Innings: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के दौरे पर है. यहां कंगारू टीम और टीम इंडिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Boarder Gavaskar Trophy 2023) खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम किया है. टीम के गेंदबाजों ने अबतक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि भारत के बल्लेबाज अब तक कुछ कोई बड़ी पारी खेलते हुए नजर नहीं आएं हैं और टीम के बल्लेबाजों को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है. ऐसे में आज हम आपको पिछले 10 टेस्ट इनिंग्स में भारत के सबसे ज्यादा और सबसे कम रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में बताएंगे.


पिछले 10 टेस्ट इनिंग्स में सबसे ज्यादा और कम रन बनाने वाले बल्लेबाज


ऋषभ पंत – चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत का बल्ला भारत के लिए पिछले 10 टेस्ट इनिंग्स में खूब चला है. उन्होंने पिछले 10 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा 663 रन बनाए हैं.


रवींद्र जडेजा – भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से पिछले 10 टेस्ट पारियों में कमाल किया है. उन्होंने पिछले 10 टेस्ट इनिंग्स में 491 रन बनाए हैं.


रोहित शर्मा – टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नबंर पर हैं. उन्होंने पिछले 10 टेस्ट पारियों में 489 रन बनाएं हैं.


श्रेयस अय्यर – भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए पिछले 10 टेस्ट पारियों में 438 रन बनाए हैं.


अक्षर पटेल – भारतीय टीम के लिए इस आलराउंडर ने पिछले 10 टेस्ट पारियों में 349 रन बनाएं हैं.


चेतेश्वर पुजारा – भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिछले 10 टेस्ट पारियों में 348 रन बनाएं हैं.


शुभमन गिल – भारतीय टीम के स्टार सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले 10 टेस्ट पारियों में 322 रन बनाए हैं.


रविचंद्रन अश्विन – भारतीय टीम के अनुभवी आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले 10 टेस्ट पारियों में 268 रन बनाएं हैं.


विराट कोहली – विराट कोहली का बल्ला पिछले 10 टेस्ट पारियों में सही से नहीं चल सका है. उनके बल्ले से इस दौरान सिर्फ 165 रन निकले हैं.


केएल राहुल – भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल का बल्ला इन दिनों काफी खराब रहा है. उन्होंने पिछले 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 125 रन बनाया है.  


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 3rd Test: आर अश्विन फिर बनेंगे ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत! इंदौर में चौंकाने वाला रहा है इस गेंदबाज का रिकॉर्ड