IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बैकफुट पर लाने के लिए मिचेल स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में वापसी. करवाई है. दूसरी ओर भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. सुपर 8 के ग्रुप ए में भारत 4 अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह किसी क्वार्टरफाइनल मैच से कम नहीं है. यह मैच हारने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा. दूसरी ओर भारत भी सीधे तौर पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगा.


टॉस के बाद मिचेल मार्श का बयान - हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच बहुत अच्छी लग रही है. ये हमारे लिए किसी क्वार्टरफाइनल मैच की तरह है और सामने भारत की कठिन चुनौती है. हम पहले भी ऐसी परिस्थिति से गुजर चुके हैं और यहां से हर एक मैच में जीत अनिवार्य है. हमारी टीम में बहुत सारा अनुभव है. टीम में एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क प्लेइंग इलेवन में आए हैं.


टॉस के बाद रोहित शर्मा का बयान - हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. हम चेज़ करना चाहते थे, लेकिन हर बार की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे. मुझे उम्मीद है कि पिच ज्यादा नहीं बदली है. दुनिया के इस भाग में मौसम भी मैचों में बहुत बड़ा रोल अदा करता है. हमने परिस्थितियों के साथ अच्छा तालमेल बैठाया है. हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन - ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA SQUAD: इन 4 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मिला मौका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान