Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस को उनके घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर श्रृद्धांजलि दी. इस मौके पर जोंस की पत्नी, बेटियां और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर भी मौजूद थे. जोंस के परिवार और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉर्डर ने दूसरे टेस्ट के दौरान चाय ब्रेक पर विदाई में भी भाग लिया.
बॉर्डर, जोंस की पत्नी जेन और बेटियां आगस्टा और फोबे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री से लंबा वॉक किया. उनके हाथ में जोंस की बैगी ग्रीन कैप, सनग्लास और कूकाबूरा बल्ला था. उन्होंने मैदान के ‘ग्रेट सदर्न स्टैंड’ छोर पर उनकी इन धरोहरों को रखा.
इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के 12वें खिलाड़ी केएल राहुल (भारत) और जेम्स पैटिंसन (ऑस्ट्रेलिया) ने इन चीजों को बाउंड्री से सटी एक सीट पर रखा. मैदान पर जमा 30,000 दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया.
बता दें कि जोंस का इस साल सितंबर में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह इंडियन प्रीमियर लीग की कमेंट्री के लिये वहां गए थे. जोंस के आखिरी कुछ घंटों में उनके साथ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, "यह उन्हें एकदम सही श्रृद्धांजलि थी. सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं."
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा
बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 195 रन ही बना सकी. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. भारत के लिए शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. इससे पहले गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैन मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिलीं.
IND Vs AUS: पहली बार शून्य पर आउट हुए स्टीव स्मिथ तो अश्विन के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
शुभमन गिल से टक्कर के बावजूद जडेजा ने पकड़ा ऐसा शानदार कैच, देखें वीडियो