IND vs AUS: भारत में पिछले एक दशक में किसी भी देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी का सामना करना आसान काम नहीं रहा है. अश्विन का घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी भारत में 51 टेस्ट मैचों में 21.16 के औसत से 312 विकेट चटकाएं हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उनकी गेंदबाजी को लेकर बयान दिया है.


उस्मान ख्वाजा के अनुसार अश्विन एक शातिर ऑफ स्पिनर हैं और वह हालात के अनुसार अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने में भी माहिर हैं. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेलना है.


ख्वाजा ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को अश्विन की गेंदबाजी को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं वह पिच का काफी अच्छी तरह से उपयोग करते हैं. यह सवाल यदि आप मेरे खेल के शुरुआती दिनों में पूछते तो शायद मैं इसका जवाब नहीं दे पाता क्योंकि उस समय तक मुझे यह पता नहीं था कि ऑफ स्पिनर का किस तरह से सामना करना है लेकिन अब मैं अश्विन का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.


वह लगातार अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते रहते हैं


उस्मान ख्वाजा ने अपने बयान में आगे कहा कि भारत में टेस्ट मैच खेलने के दौरान पिच में काफी ज्यादा टर्न देखने को मिलता है फिर वह पहले दिन के खेल से हो या फिर दूसरे, तीसरे या फिर चौथे दिन. अश्विन इस दौरान लगातार काफी ओवर्स करेंगे ऐसे में आपको उनका सामना करने के लिए खुद को पहले से तैयार रखना होगा जिसमें आप उनके खिलाफ किस तरह से रन बनाने के मौके बनायेंगे.


यदि आप लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं तो अश्विन आपके खिलाफ अलग-अलग योजना के साथ करेंगे. वह इस तरह के गेंदबाज नहीं हैं जो लगातार एक ही तरह की गेंदबाजी करते दिखाई देंगे. वह आपको लगातार आउट करने का प्रयास करेंगे और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. यह टेस्ट सीरीज काफी बड़ी है और एशियाई हालात में आपको स्पिन के खिलाफ रन बनाने का तरीका खोजना होगा.


 


यह भी पढ़े...


Asia Cup 2023: पाकिस्तान भेजने से पहले एसीसी सदस्य देश लेंगे अपनी सरकार की अनुमति! पीसीबी ने रिपोर्ट का किया खंडन