Venkatesh Prasad Trolls Smith and Labuschagne:: नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली पारी और 132 रनों से हार के बाद टीम के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने स्टीव स्मिथ को मैच के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंदों पर थम्स अप दिखाने पर अपने गुस्से का इजहार का भी इजहार किया था. अब स्मिथ और मार्नश लाबुशेन को एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने बुरी तरह से इसी मुद्दे पर ट्रोल किया है.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की तैयारियों को लेकर नेट्स पर स्टीव स्मिथ के मार्नश लाबुशेन एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. यह फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए दोनों ही बल्लेबाजों को ट्रोल किया और लिखा कि क्या हम एलन बॉर्डर के लिए एक साथ थम्स अप कर सकते हैं.






स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन दोनों का ही बल्ला पहले टेस्ट मैच में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं करता दिखाई दिया. पहली पारी में जरूर लाबुशेन ने 49 जबकि स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में लाबुशेन सिर्फ 17 रन बनाने में कामयाब हुए जबकि स्मिथ 25 नाबाद रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे थे.


एलन बॉर्डर ने स्टीव स्मिथ को अपने बयान से लिया था आड़े हाथ


पहले टेस्ट मैच में जब भारतीय स्पिन गेंदबाज स्टीव स्मिथ को ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों पर छका रहे थे तो उस समय स्मिथ उनकी गेंदों को बेहतर बताने के लिए थम्स अप दिखा रहे थे. इसी को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने स्टीव स्मिथ की आलोचना करते हुए कहा था कि जब उनके गेंदबाज हमें ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर परेशान कर रहे थे तो हम उनकी तारीफ में थम्स अप दिखा रहे थे. यह क्या तमाशा चल रहा है? यह सिर्फ एक मजाक है. ऑस्ट्रेलिया कड़ी टक्कर देने के लिए पहचाना जाता है लेकिन यहां तो हम पूरी तरह से सरेंडर कर चुके थे. हमें इस टेस्ट सीरीज में वापसी को लेकर कुछ बेहतर रणनीति बनानी होगी.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी कड़ी नसीहत, बोले- आईपीएल के अपने दोस्तों को छोड़ दें