India vs Australia, 1st ODI: किसी ने सही कहा है, समय का क्या है कभी भी बदल सकता है. ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में देखने को मिला. टेस्ट सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे केएल राहुल ने इस मुकाबले में 75 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस पवेलियन वापस लौटे. अब उनकी इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने भी तारीफ की है.


दरअसल जब टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल का फॉर्म बल्ले से बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा था, तो उस समय वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें टीम से बाहर करने तक की बात सोशल मीडिया पर कही थी. इसको लेकर प्रसाद और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के बीच में लंबी बहस भी देखने को मिली थी. अब राहुल की पहले वनडे में शानदार पारी देखने के बाद वेंकटेश प्रसाद के सुर बदले हुए नजर आने लगे हैं.






वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए केएल राहुल की तारीफ में लिखा कि दबाव में बेहतरीन संयम दिखाते हुए केएल राहुल की शानदार पारी. शानदार वापसी. रवींद्र जडेजा ने शानदार साथ दिया किया और भारतीय टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की.


राहुल और जडेजा के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने दिलाई टीम इंडिया को रोमांचक जीत


इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद 16 के स्कोर तक टीम इंडिया ने विराट कोहली सहित 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से लोकेश राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति के बरकरार रखने का काम किया. 83 के स्कोर पर कप्तान हार्दिक का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा ने राहुल का शानदार तरीके से साथ देते हुए मैच विनिंग 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.


यह भी पढ़े...


County Championship: अब इंग्लैंड में कमाल दिखाएंगे अर्शदीप सिंह, इस टीम से करेंगे डेब्यू, सामने आई अहम जानकारी