Virat and Anushka in London: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. वहीं, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लंदन की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.


लंदन में है विराट और अनुष्का
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. उन दोनों की खास तस्वीरें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों की यह फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. विराट और अनुष्का की यह रोमंटिक तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.



ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (वाइस-कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


टी20 वर्ल्ड के लिए भी भारतीय टीम का हुआ एलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस टीम में जगह मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को शामिल नहीं किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई भी विश्व कप टीम में नहीं हैं. हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है.


 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें:


Team India Squad: इन तेज गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया में कर सकते थे धमाकेदार प्रदर्शन


IND vs AUS: 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें शेड्यूल और टीमें