Virat Kohli India vs Australia Hyderabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे मुकाबले में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें एडम जाम्पा ने आउट किया था. जाम्पा कोहली के लिए इस मैच में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
नागपुर में खेला गया दूसरा टी20 मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. बारिश की वजह से यह मैच 8-8 ओवरों का किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 7.2 ओवरों में जीत हासिल की. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद जाम्पा का शिकार बने. जाम्पा पांचवां ओवर कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद कोहली समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.
जाम्पा अभी तक कोहली के खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने पिछले 23 मैचों में कोहली को 8 बार अपना शिकार बनाया है. अब हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच में भी कोहली सतर्क होकर खेलने की जरूरत होगी. स्पिन गेंदबाज जाम्पा, कोहली को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं. कोहली मोहाली में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे 7 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्हें नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा था. अब तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. विराट के फैंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd T20: क्या निर्णायक मुकाबले में भी बारिश बिगाड़ेगी मजा? जानें कैसा रहेगा आज हैदराबाद का मौसम
Watch: शिखर धवन ने रवींद्र जडेजा के सामने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल