IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले वाइफ अनुष्का के साथ महाकाल के दरबार पहुंचे विराट कोहली, तस्वीर वायरल
Virat and Anushka: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी चौथे टेस्ट से पहले महाकाल मंदिर में पूजा करने पहुंचे. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Virat Kohli and Anushka Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज में अबतक तीन मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें 2 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे हैं. वहीं मैच का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. वहीं इस सीरीज के बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे हैं. दोनों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
महाकाल के दरबार पहुंचे विराट और अनुष्का
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले भोपाल में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना करने पहुंचे. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में मिली हार और चौथे टेस्ट से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से फॉर्म में नहीं है और उनका बल्ला लगातार खामोश रह रहा है. ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि महाकाल के दरबार में पहुंचे कोहली अब चौथे और निर्णायक टेस्ट में अपने बल्ले से कमाल करेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे.
फैब-4 की लिस्ट में सबसे खराब प्रदर्शन विराट का
साल 2019 में टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली का पिछली 20 टेस्ट पारियों में भी काफी खराब बल्लेबाजी औसत देखने को मिला है. जिसमें उन्होंने सिर्फ 25 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 बार ही 50 से अधिक रनों की पारी देखने को मिली है जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर साल 2021 दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान आई थी.
विराट कोहली के मुकाबले यदि फैब 4 के अन्य 3 बल्लेबाजों का पिछली 20 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी औसत देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें रूट ने 66, स्मिथ ने 60 जबकि केन विलियमसन ने 59 के औसत से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
PSL 2023: आजम खान ने फिर खेली तूफानी पारी, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को हराया