Virat Kohli Become the Second Highest Run getter against Australia: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में लंबे वक़्त बाद टेस्ट में अर्धशतक लगाया. कोहली ने 5 चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. अपने इस अर्धशतक से पहले ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. दरअसल, कोहली इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.


कोहली ने लारा को पछाड़ा
विराट ने इस मुकाबले में जैसे ही अपने पचान रन का आंकड़ा पार किया उसी समय उन्होंने वेस्टइंडीज दिग्गज ब्रायन लारा को पछाड़ दिया. ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 82 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट और वनडे) खेले थे. इस दौरान उन्होंने 12 शतकों की मदद से 4714 रन बनाएं थे. रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 277 रनों की पारी भी खेली थी.


वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 89 इंटरनेशनल (टी20,वनडे, टेस्ट) मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 50.84 की औसत से 15 शतक, 24 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली अभीतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4729 रन बना चुके हैं.


वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मैच में 20 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 49.68 की औसत के साथ 6707 रन बनाए हैं.               


टेस्ट में लंबे वक़्त बाद लगाया अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली थी. अब एक साल से अधिक समय बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक निकला है. अब कोहली के फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट इस मुकाबले में बड़ा शतक भी लगाएंगे.


यह भी पढ़ें:


LLC 2023: अंतिम ओवर में ब्रेट ली का कमाल, वर्ल्ड जायंट्स को जिताई हारी हुई बाज़ी, इंडिया की लगातार दूसरी हार