Virat Kohli first Time Stumped Out In Test: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में स्टंपिंग आउट हुए. यह उनके टेस्ट करियर में पहला मौका है जब वह स्टंप आउट हुए. टॉड मर्फी के गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनकी स्टंपिंग की. वह भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बना पाए. जबकि उन्होंने पहली इनिंग्स में 44 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों की बात की जाए तो वह भारत के सिर्फ तीसरे बैटर हैं जो टेस्ट में स्टंपिंग आउट हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि भारत को वे कौन से दिग्गज खिलाड़ी रहे जो अपने टेस्ट करियर में स्टंपिंग के जरिए आउट हुए. 


सचिन बनाम एश्ले जाइल्स


करीब 22 साल पहले सचिन तेंदुलकर एश्ले जाइल्स की गेंद पर स्टंपिंग आउट हुए थे. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. वह देश और दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन जहां तक स्टंपिंग आउट होने की बात है तो वह टेस्ट में सिर्फ एक बार स्टंप आउट हुए. साल 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें एश्ले जाइल्स ने अपनी बॉलिंग पर स्टंप आउट कराया था. 


राहुल द्रविड़ बनाम एश्ले जाइल्स


'द वॉल' के नाम से मशहुर भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक बार स्टंप आउट हुए. 21 साल पहले साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस दौरान इंग्लिश बॉलर एश्ले जाइल्स उन्हें स्टंप आउट कराने में सफल रहे. राहुल द्रविड़ ने करीब 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले थे. द्रविड़ भी अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक बार स्टंप आउट हुए.


भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट


भारत ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के लिए कंगारू टीम द्वारा दिए गए 115 रन का लक्ष्य टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. अगर भारतीय टीम अब अंत के दोनों टेस्ट मैच सिर्फ ड्रॉ करा लेती है तो भी वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में चमक रहे विदेशी खिलाड़ी, जानें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज