India vs Australia, Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली 15 पारियों और 424 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके. इस पारी के साथ कोहली ने कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जिसमें वह भारत में 4000 टेस्ट रन बनाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं, लेकिन वह इस मामले में बाकी के 4 खिलाड़ियों से औसत के मामले में काफी तेज निकले.
विराट कोहली ने भारत में अपने 4000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 58 के अधिक के औसत से रन बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का औसत कोहली के मुकाबले कम था. सचिन तेंदुलकर रनों के मामले में इस लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने भारत में 7216 टेस्ट रन बनाए हैं.
इसके बाद राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है. एक्टिव प्लेयर्स में देखा जाए तो कोहली के बाद इस लिस्ट में इस समय चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 51 टेस्ट मैचों में अब तक 52.58 के औसत से भारत में कुल 3839 रन बनाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे किए 25000 रन
कोहली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25000 रन भी पूरे कर लिए हैं. अब वह सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं. इस मुकाम पर पहुंचने के मामले में कोहली लिस्ट में शामिल बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे तेज हैं. कोहली की कोशिश अब पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को पीछे छोड़ने की होगी जिनके कुल 25957 रन अंतरराष्ट्रीय रन हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम अपनी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना चुकी थी. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के स्कोर से 191 रन पीछे है.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: Virat Kohli ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा 'क्वालिटी शॉट' वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ