Virat Kohli India vs Australia 1st T20I Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा उनका एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर कोहली का है.


कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच में नाबाद 90 रन बनाए थे. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 5 सर्वश्रेष्ठ स्कोरों में से तीन विराट कोहली के हैं. इस लिस्ट में चौथा स्कोर रोहित का है. रोहित ने एक मुकाबले में नाबाद 79 रन बनाए थे. रोहित को कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने और टॉप पर पहुंचने के लिए 91 रन या इससे ज्यादा बनाने होंगे. वे मोहाली टी20 में ऐसा नहीं कर पाए. लेकिन अगले दो मैचों में उनके पास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.


गौरतलब है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ ऐवरेज भी है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 59.83 का औसत है. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी का 39.12 का औसता है. जबकि 28.91 के औसत के साथ शिखर धवन तीसरे स्थान पर हैं. रोहित इस मामले में चौथे स्थान पर हैं.  


भारत के लिए उच्चतम T20I स्कोर बनाम ऑस्ट्रेलिया -



  • 90* - विराट कोहली

  • 85 - विराट कोहली

  • 82* - विराट कोहली

  • 79* - रोहित शर्मा

  • 77* - युवराज सिंह


यह भी पढ़ें : IND vs AUS 1st T20I: ऋषभ पंत को नहीं मिली टीम में जगह, बुमराह भी बाहर; ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन


T20 World Cup 2022: ये 5 गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय