India vs Australia KL Rahul Virat Kohli Mohali T20I: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले भारत के लिए केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाकर एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. राहुल टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत की ओर से खेलते हुए हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. कोहली ने 10 बार अर्धशतक लगाया है. जबकि रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने भारत के हारे हुए मैचों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि राहुल ने तीन बार अर्धशतक लगाया है. इस तरह वे तीसरे स्थान पर हैं.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने महज 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. पांड्या की इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत के लिए बॉलिंग में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. 


हारे हुए मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक T20I 50+ स्कोर -



  • 10 - विराट कोहली

  • 4 - रोहित शर्मा

  • 3 - केएल राहुल*


यह भी पढ़ें : ICC T20 Rankings: ताजा रैंकिंग में चमके सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या, बाबर आजम को नुकसान होना जारी


IND vs AUS: खतरनाक बैटिंग के दम पर Hardik Pandya ने बनाई युवराज से जुड़ी खास लिस्ट में जगह, अय्यर छूटे पीछे