IND vs AUS: भारत के लिए Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं सबसे ज्यादा टी20 अर्धशतक, जानें कौन है दूसरे नंबर पर
Virat Kohli Team India: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. वे इस टीम के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
![IND vs AUS: भारत के लिए Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं सबसे ज्यादा टी20 अर्धशतक, जानें कौन है दूसरे नंबर पर IND vs AUS Virat Kohli Most T20 Half Century Against Australia Kohli 1st T20 IND vs AUS: भारत के लिए Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं सबसे ज्यादा टी20 अर्धशतक, जानें कौन है दूसरे नंबर पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/9d99e41fa899032467288bb9623590791663668524215344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli 1st T20 India vs Australia Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कोहली ने एशिया कप 2022 में दमदार प्रदर्शन किया था. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बैट्समैन हैं.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली दूसरे स्थान पर भी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 अर्धशतक लगाए थे. वहीं रोहित शर्मा भी इस टीम के खिलाफ 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
कोहली ने अभी तक 104 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3584 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 32 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इन मैचों में अपनी परफेक्ट प्लेइंग बनाने पर ध्यान देगी. भारत ने विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत के साथ दिनेश कार्तिक को भी चुना है. इन दोनों ही खिलाड़ियों का टेस्ट होगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी बन सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा, सामने आई बेहद अहम जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)