Virat Kohli Against Australia in Test: भारतीय टीम 2023 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद भारतीय टीम के लिए यह सीरीज़ बहुत अहम है. इसमें जीत दर्ज कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अच्छी फॉर्म में दिखाई देते हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े


विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 36 पारियों में उन्होंने 48.06 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 169 रनों का रहा है. वहीं इन पारियों में कोहली 3 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन भी लौटे हैं. 


नागपुर में ऐसे हैं कोहली के टेस्ट आंकड़े


विराट कोहली ने नागुपर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 4 पारियों में उन्होंने 88.50 की औसत से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 2 शतक निकले हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 213 रनों का रहा है. कोहली विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. इस मामले में वीरेंद्र सहवाग 357 रनों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. कोहली अगले मैच में महज़ 4 रन बनाकर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 


कोहली का अब तक ऐसा रहा है टेस्ट करियर


जून, 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 104 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की कुल 177 पारियों में उन्होंने 48.90 की औसत से कुल 8119 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


Jio के साथ महेन्द्र सिंह धोनी की 'स्पेशल डील', IPL 2023 के विज्ञापन में दिखेगा जलवा