टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटिड ओवर सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया ने जहां टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया तो वहीं ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में शानदार वापसी करते हुए विराट की टीम ने 2-1 से मेजबान को मात दी. अब 17 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि टेस्ट सीरीज में इस बार आस्ट्रेलियाई टीम उनकी टीम के सामने काफी मुश्किलें खड़ी करेगी. उन्होंने कहा कि टीम को टेस्ट सीरीज में भी सीमित ओवरों की सीरीज जैसी ही प्रतिस्पर्धा दिखानी होगी.


विराट कोहली ने हालांकि माना है कि टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया को मात देने की काबिलियत है. कोहली ने कहा, "हमें प्रतिस्पर्धी होना होगा. इस बार वे एक मजबूत टीम है. हमें अपनी तरफ से अधिक प्रतिस्पर्धी होना होगा. हमारा मानना है कि हम इस लय को टेस्ट सीरीज में भी जारी रख सकते हैं."


पिछली बार रचा था इतिहास


भारत ने पिछली बार जब आस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो पहली बार 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. लेकिन उस समय डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे. कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करनी मुश्किल है, खासकर उनके स्तरीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ. उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों से ज्यादा आपको टेस्ट में अधिक अनुशासन दिखाने की जरूरत है.


विराट कोहली ने कहा, "हमें टेस्ट में भी उसी प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने की जरूरत है. मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज आपको टेस्ट में अधिक अनुशासन दिखाने की जरूरत है. लेकिन आपको आस्ट्रेलिया में खेलने से पहले यह समझना होगा कि जब भी आप को मौका मिलता है, तो आप वहां रन बना सकते हैं."


टीम इंडिया के लिए हालांकि टेस्ट सीरीज आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद इंडिया वापस लौट आएंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर अब भी सवाल कायम है, जबकि ईशांत शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं.


IND vs AUS, Test Series Schedule: जानिए- कब, कहां, किस समय खेले जाएंगे टेस्ट सीरीज के मुकाबले