Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली शानदार शतक लगाने में सफल रहे. करीब 40 महीने बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. इस दौरान उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. नवंबर 2019 के बाद यह पहला मौका है जब विराट कोहली ने टेस्ट में शतक लगाया है. बीते 11 साल में उन्होंने दूसरी बार टेस्ट में सबसे धीमा शतक लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक है. ओवर ऑल देखा जाए तो यह विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वीं सेंचुरी है. किंग कोहली के शतकीय प्रहार के चलते भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को माकूल जवाब दिया है.
विराट का दूसरा सबसे धीमा शतक
टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यह विराट कोहली के करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है. अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 241 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले विराट ने साल 2012 में नागपुर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 289 गेंद पर शतक लगाया था. किंग कोहली के टेस्ट में सबसे धीमे शतकों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 214 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. जो उनका तीसरे सबसे धीमा शतक था. वहीं 2012 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 199 गेंद पर 100 रन बनाए थे. जबकि 2013 में चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 199 गेंद पर शतक लगाया था.
भारत का पटलवार
अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलटवार करने में सफल रही. कंगारू टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वावा और कैमरून ग्रीन ने शतक लगाए. जबकि भारत की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट पर 456 रन बना लिए थे. विराट कोहली 129 और अक्षर पटेल 32 रन पर नाबाद थे.
यह भी पढ़ें: