IND vs AUS: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट मैदान पर 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में पिछले लंबे समय टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतकीय पारी ना खेलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली नेट्स पर जमकर अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं.


विराट कोहली का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. हालांकि साल 2019 में वह इस फॉर्मेट में आखिरी बार शतक लगाने में कामयाब हुए थे. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. नागपुर की पिच को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके अनुसार खेल के पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी.


इसको लेकर विराट कोहली ने नेट्स पर एक अलग तरीके से अभ्यास किया, जिसमें इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नेट्स में प्रैक्टिस के समय कोहली ने अपने स्टड के साथ पिच के एक हिस्से को जमकर खुरच दिया. इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार की गेंदों पर जमकर स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का अभ्यास किया.


नैथन ल्योन बन सकते हैं विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा


ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस दौरे पर नैथन ल्योन के रूप में एक अनुभवी ऑफ स्पिनर मौजूद है, जिन्होंने इससे पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. ल्योन की गेंदबाजी के सामने कोहली भी कई बार मुश्किल में पड़ते दिखे हैं और इसी कारण वह 7 बार अब तक टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज को अपना विकेट थमा बैठे हैं.


हालांकि नागपुर के मैदान पर विराट कोहली का अभी तक शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है जिसमें उन्होंने यहां पर 3 मुकाबलों में खेलते हुए 88.50 के शानदार औसत के साथ कुल 354 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शानदार शतक भी देखने को मिले हैं.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कैसा रहा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का प्रदर्शन, यहां देखें आंकड़े